रूपौली।विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत अंतर्गत नकटा पार धार पर आजादी के 77 वर्ष बाद नकटा पार वासियों का एक अदद पुलिया का सपना साकार हुआ है, लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत की मुखिया सोनी सिंह ने नकटा पार धार पर मनरेगा के मद से बनने वाले पुलिया का शिलान्यास किया, शिलान्यास के समय मुखिया सोनी सिंह ने बताई चुनाव के समय हमने नकटा पार के देवतुल्य जनता से यह वादा किया था
कि अगर आप लोग हमें चुनाव में विजय बनाते हैं तो निश्चित रूप से आप लोगों की इस मुख्य मांगों को पुरा करेंगे। नकटा पार के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिये लगभग 6 किलोमीटर की दूरी एक्स्ट्रा तय करना पड़ता था। वहीं मुखिया सोनी सिंह ने बताया मनरेगा योजना के तहत पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। नकटा पार धार पर पुलिया के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल हैं।