गया (आशीष गुप्ता) शहर के प्रतिशत चिकित्सक केपी यादव की पुण्यतिथि 5 अगस्त को मनाई जाएगी। गया शहर के सिजुआर भवन में केपी यादव की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस संबंध मे केपी यादव के सुपुत्र सह चिकित्सक डॉ वीरेंद्र यादव ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 5 अगस्त को हमारे पिता जी जो हमारे गुरु रहे है डॉ के पी यादव जी का पुण्यतिथि गया शहर के सिजुआर भवन में मनाया जाएगा। इस मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जो साहित्य,आध्यात्मिक,शिक्षा राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किए हैं उन 11 लोग सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर भजन कीर्तन संस्कृति कार्यक्रम की जाएगी। मुख्य अतिथि के रूप में गया के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. एएन राय और शिशु रोग विशेषज्ञ बीके जैन, डॉ.नीतिश चंद्र दुबे,डॉ आरके सिंह जो पिताजी के साथ काफी दिन तक रहे हैं शामिल होंगे। पिताजी का स्मरण में दो विद्यालय चलाई जा रही है जिसमे 50 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। पिताजी हमारे लिए गुरु हैं और उनका ही मार्गदर्शन में आज हम चिकित्सक बने हैं। उन्होंने ने ही मुझे होम्योपैथिक का H सिखाये है। आगे भी उनके मार्गदर्शन चलते रहूंगा।