बंगाल से बिहार लायी जा रही थी 572 कार्टून शराब
किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़
पौआखाली पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। दरअसल, 572 कार्टून में कुल 5148 लीटर विदेशी शराब बरामद करने की पुष्टि थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मध्यरात्रि के करीब मद्य निषेध एवम उत्पाद विभाग पटना से मिली शराब तस्करी की सूचना के बाद एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार के नेतृत्व में पौआखाली पुलिस थानाक्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 327 ई पर होटल बस्ती और मीरभिट्ठा गांव के बीच नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। जिस दौरान ठाकुरगंज की दिशा से आ रही यूपी नंबर की एक ट्रक जिसमें बड़ा सा पावर ट्रांसफार्मर लोड था उक्त वाहन को थाना लेकर आया गया।
दूसरे दिन यानी आज जब अहले सुबह उक्त ट्रांसफार्मर के ऊपर लगे चदरे को वेल्डिंग मिस्त्रियों के सहारे जब काटकर हटाया गया तो आंखे फटी की फटी रह गई, दरअसल उक्त ट्रांसफार्मर वाले सांचे में हजारों लीटर मैकडुअल्स विदेशी शराब का कार्टून भरा था। थानाध्यक्ष के अनुसार वाहन को जब्त कर लिया गया है वहीं वाहन चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम भी पौआखाली थाना पहुंचकर अग्रिम कर्रवाही में जुटी है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की पेटियां आसाम से तस्करी कर लाई जा रही थी। लेकिन कहां लेकर जाना था इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है जिसकी पड़ताल जारी है।