आरपीएफ ने देशी कट्टा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

 


किशनगंज /सिटी हलचल संवाददाता 


आरपीएफ की टीम ने  किशनगंज रेलवे स्टेशन स्थित बुकिंग काउंटर के पास से देशी कट्टा के साथ दो युवकों को  गिरफ्तार किया है ।युवकों की मोहम्मद कासिफ मोहिद्दीनपुर वविशाल कुमार पश्चिम पाली के रूप में हुई है ।आरपीएफ अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने बताया की 


आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर  में गश्त लगा रही थी।तभी टीम की नजर दो युवकों पर पड़ी।दोनों युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगी।जिसके बाद युवकों की तलाशी ली गई तो एक युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया।देशी कट्टा देख आरपीएफ की टीम भी आश्चर्यचकित हो गई।देशी कट्टा बरामद होते ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने बताया कि दोनों किस मंशा से स्टेशन परिसर में घूम रहे थे इसकी पड़ताल की जा रही है।वही आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।पकड़े गए युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।टीम में आरपीएफ अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, हेड कॉन्स्टेबल बिनोद कुमार दुबे, राजेश कुमार राय व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post