कनकई नदी में 2 दर्जन घर विलीन

 



अमौर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। अमौर प्रखंड अन्तर्गत खाड़ी महीनगांव पंचायत के मीरटोला महेश बथनाहा गांव में कनकैयी नदी का भीषण कटाव जारी है जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मचा हुआ है । पंचायत समिति सदस्य महमूद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरटोला महेश बथनाह गांव में आधा दर्जन परिवारों के घर कनकई नदी में विलीन हो चुका है और दो दर्जन से अधिक परिवारों के घर कटाव की जद में आ गया है जिससे गांव लोग दहशत में हैं । नदी कटाव से विस्थापित परिवारों में मीर अब्दुल मोबीन, मसोमात आयसा, मो मुज्जफर, मो शानवाज, मीर उसमान, मो महम्मदीन आदि मुख्य रूप से शामिल हैं । उन्होने बताया कि नदी कटाव गांव की ओर तीव्र गति बढ़ता जा रहा है । कटाव का रूख गांव की ओर आते देख


गांव के लोग नदी के कटाव से बचने के लिए अपना घर बार छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं. लोग स्वयं से अपना घर तोड़कर रिश्तेदारों या फिर दूसरे जगह आशियाना बनाकर रहने पर मजबूर हो हैं । उन्होंने ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने की वजह से नदी में कटाव तेज हो गया है. जो नदी यहां से कभी 3 से 4 किलोमीटर दूर से वह रही थी, वह वर्तमान समय में पूरे गांव को अपने आगोश में लेने के लिए आतुर है । महज तीन से चार दिनों में ही लगभग 1 किलोमीटर तक का भू-भाग नदी में समा चुका है,जहां प्रशासनिक स्तर पर कहीं कोई राहत व बचाव कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है और न ही कहीं कोई कटाव निरोधी कार्य योजना चलाई जा रही है। उन्होने जिला प्रशासन से इस दिॆशा में साकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया है । कटाव की जद में आने वाले परिवारों में मो जाहीर, मो मकबूल, मो सैफुल, मसेमात रजिया, मो शाबीर, मोजीब, मो होदा, फरे मोहम्मद, मो जमील, मुबारक, जुबेर, मोहसीन, हाजी गुलाम गोस, मो सोयेब आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post