पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में बीती रात शराब के नशे में धूत कार चालक ने एक के बाद एक तीन बाइक को ठोकर मार दी। इस ठोकर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त की कार और बाइक का हुलिया बदल गया। ठोकर की आवाज सुनकर स्थानीय मौके पर जुटे, जिसके बाद स्थानियों की मदद से सभी को ईलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं शराबी कार चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना रामबाग के पास घटी है।
घायल युवक की पहचान कसबा निवासी दिनेश पासवान, मंटू उरांव , दिनेश उरांव सहित अन्य के रूप में हुई है। घटना रात गए करीब साढ़े दस बजे की है।घटना के संबंध में घायल मंटू उरांव ने बताया कि वे किसी जरूरी काम से पूर्णिया आए हुए थे। इसके बाद वे पूर्णिया से वापस अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ने पहले उनकी और फिर कुछ दूरी पर एक अन्य बाइक को जोरदार टक्कर मार भागने लगी। इसी क्रम में तीसरे बाइक को कार से जोरदार टक्कर लगी। इस टक्कर बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानियों की मदद से GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इधर भागने के क्रम में स्थानियों ने पीछा कर कार समेत चालक को पकड़ लिया। ड्राइविंग सीट पर बैठे चालक ने शराब पी रखी थी। जिसके चलते उसने बहस करना शुरू कर दिया। इससे नाराज लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने सदर थाना की पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद लोगों ने शराब के नशे में धूत चालक को मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट कार की ठोकर में बाइक सवार चार लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। वहीं कार शराब के नशे में पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कार को जब्त कर थाना ले जाया जा रहा है।