युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष बदमाशो ने चलाई गोली हुए घायल।

 



ग्रामीणो ने दो बदमाशो को पकड़कर किया पुलिस के हवाले 

मुरलीगंज के सिंगयान पंचायत नदी पुल के पास गुरुवार को हुई घटना। 

मुरलीगंज मधेपुरा 


थाना क्षेत्र के सिंगयान पंचायत नदी पुल के समीप गुरूवार को करीब साढ़े 11 बजे बाइक सवार राजद नेता को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशो को पकड़कर जमकर पिटाई कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। सिंगयान पंचायत के वार्ड 10 निवासी सह युवा राजद पंचायत अध्यक्ष निर्भय कुमार उर्फ बिट्टू यादव ने बताया कि वे दिबरा बाजार से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में सिंगयान नदी पुल के समीप सड़क किनारे खड़ी दो बाइक सवार तीन युवकों ने रुकने का इशारा किया। गाड़ी रोकते ही एक युवक ने जान से मारने की नियत से पेट पर गोली फायर करने ही वाला था कि जान बचाने के लिए उनका कमर पकड़ लिया। जिससे गोली उसके बाएं पैर के अंगूठा में लग गया। गोली चलाने के उपरांत वे लोग बाइक लेकर सिंगयान की ओर भाग निकला। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। बदमाशों के पास से हथियार बरामद नहीं हो पाया। उक्त युवक की पहचान बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के भंगहा तुला निवासी बबलू साह के पुत्र गोलु कुमार (18) वर्ष तथा सिंगयान निवासी अशोक यादव के पुत्र अंकित कुमार (19) वर्ष के रूप में किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की गुहार लगाई गई है। सीएचसी में तत्काल उपचार कराए हैं। 



पीड़ित युवक को रात में फोन पर दी गई थी धमकी.


पीड़ित निर्भय कुमार बिट्टू ने बताया कि बीती रात उनको अशोक यादव के पुत्र अंकित कुमार ने फोन कर धमकी भरे लहजे में बिना किसी स्पष्ट कारण के सुबह मिलने के लिए कहा था और सुबह बाजार से वापस आने के क्रम में गोली ही चला दिया।


मामले में इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने कहा कि ग्रामीणों के दो युवक को पकड़कर सुपुर्द किया गया है। एक युवक पर को गोली चलाई गई। जिसमें वे घायल हुए हैं। प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post