रूपौली/विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के बिरौली बाजार से रूपौली थाना अध्यक्ष अमजद अली ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया है। रूपौली थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के कम में गुप्त सूचना के आधार पर रुपौली थानाअंतर्गत बिरौली बाजार में ललन जायसवाल के घर में छापामारी की गई तो उसके घर के बेडरुम में रखें पलंग के नीचे छुपाकर रखा हुआ
नीचे से रॉलय स्टेज सुपिरियर विस्की का 750 एम०एल० 35 पीस का कुल 26.250 लीटर एवं इम्पिरियल ब्लू बल्लेन्ड ग्रेन विस्की का 750 एम०एल० का 10 पीस कुल 7.500 लीटर एवं उसी कमरे में रखे फीज में छुपाकर रखा हुआ बूढविसर प्रिमियम किंग बीयर 500 एम०एल० का 84 पीस कुल 42 लीटर जप्त किये गये। कुल विदेशी शराब:-75.750 लीटर बरामद हुआ। तथा कार्रवाई करते हुये पर की गृहणी निशा कुमारी पति-ललन जायसवाल बिरौली बाजार, थाना-रुपौली, जिला पूर्णियों को शराब कारोबार में संलिप्त पाते हुये विधिवत गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ उक्त महिला के पति ललन जायसवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद भगत घर बिरौली बाजार, थाना-रुपौली, जिला पूर्णियाँ को आरोपित किया जो पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा।
वही उन्होंने बताया मध्य निषेध के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर निशा देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है, वहीं फरार अभियुक्त ललन जायसवाल की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।छापामारी दल में 01.पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अमजद अली के साथ अपर थानाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
नीचे से रॉलय स्टेज सुपिरियर विस्की का 750 एम०एल० 35 पीस का कुल 26.250 लीटर एवं इम्पिरियल ब्लू बल्लेन्ड ग्रेन विस्की का 750 एम०एल० का 10 पीस कुल 7.500 लीटर एवं उसी कमरे में रखे फीज में छुपाकर रखा हुआ बूढविसर प्रिमियम किंग बीयर 500 एम०एल० का 84 पीस कुल 42 लीटर जप्त किये गये। कुल विदेशी शराब:-75.750 लीटर बरामद हुआ। तथा कार्रवाई करते हुये पर की गृहणी निशा कुमारी पति-ललन जायसवाल बिरौली बाजार, थाना-रुपौली, जिला पूर्णियों को शराब कारोबार में संलिप्त पाते हुये विधिवत गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ उक्त महिला के पति ललन जायसवाल पिता राजेन्द्र प्रसाद भगत घर बिरौली बाजार, थाना-रुपौली, जिला पूर्णियाँ को आरोपित किया जो पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा।
वही उन्होंने बताया मध्य निषेध के सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर निशा देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है, वहीं फरार अभियुक्त ललन जायसवाल की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।छापामारी दल में 01.पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अमजद अली के साथ अपर थानाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।