रुपौली उप चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन



पूर्णिया।विकास कुमार झा 

बिहार के एक मात्र सीट रूपौली विधानसभा उप चुनाव के लिये चल रहे नामांकन के दूसरे दिन दो लोगों ने जहां एन आर कटवाया तो वही सारण जिले मरोड़ा प्रखंड के जादो राही पुर के रहने वाले लालू प्रसाद यादव ने पहला नामांकन पर्चा दाखिल किया है। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि रूपौली विधानसभा के लिये हो रहे उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया चल रही है उसी क्रम में जहां नामांकन पहले दिन 14 जून को दो प्रत्याशियो ने एन आर कटवाया था तो वहीं नामांकन के दूसरे दिन आज़ 15 जून को दो लोगों ने एन आर कटवाया तो वही सारण के लालू प्रसाद यादव नाम के एक प्रत्याशी ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। वहीं आपको यह बताते चलें अभी नामांकन का शुरुआती दौर ही है वहीं उम्मीद जताई जा रही है 18 जून को जहां एनडीए उम्मीदवार कलाधर मंडल अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं तो वही 20 जून को स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक शंकर सिंह अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं,


वहीं अभी नामांकन प्रक्रिया के दो दिन बीत जाने के बाद भी महागठबंधन के तरफ़ से अभी तक अधिकारिक रूप से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, जबकि राजद के लोकसभा प्रत्याशी रही पूर्व विधायक बीमा भारती ने जहां राजद के तरफ़ से टिकट मिलने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के तहत सीपीआई कम्यूनिस्ट पार्टी के रूपौली विधानसभा के लिये 2020 में उम्मीदवार रहे विकास चंद्र मंडल ने भी टिकट मिलने का दावा किया है फिलहाल सभी की निगाहें अभी महागठबंधन दल के शीर्ष नेतत्व पर टिका हुआ है। वही दूसरी तरफ क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि पूर्व विधायक बीमा भारती के बाहुबली पति अवधेश मंडल रुपौली विधानसभा से उपचुनाव में अपना नामांकन पर्चा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल कर सकते हैं,

वही आपको बताते चले गत लोकसभाचुनाव में राजद की प्रत्याशी रही बीमा भारती को मात्र 27 हजार 846 वोट ही प्राप्त हुई थी। वहीं रूपौली विधानसभा में कुल 321 बुथ है, वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 13 हजार 599 जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 16 है। वहीं पहला नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव के बारे में बताया जाता है यह उनका 26 वां चुनाव हैं जिसमें उन्होंने मुखिया से लेकर सांसद तक का चुनाव लड़ें है जिसमें उन्हें आजतक जीत हासिल नहीं हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post