डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कचरा एवं जंगल का अपार।

 


डगरूआ।  वाजिद आलम 


बताते चलें कि डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ग्राउंड में बरसों से साफ सफाई नहीं होने से जंगल का अपार हो गया है। जिसके चलते आस पास के लोग हॉस्पिटल ग्राउंड में गाय बकरी का चारागाह बना चुका है। वही हॉस्पिटल के अंदर गंदगी रहने से  मरीज परेशान रहते हैं। वही हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का कहना है की रात में बड़ा बड़ा जंगल हॉस्पिटल कैंपस में रहने के कारण डर व भय बना रहता है। की कहीं किधर से सांप जहरीला जीव ना निकल जाए।


जिसके कारण हम लोग पूरी रात जगे रहते हैं। वही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शवन्दर कुमार का कहना है की सफाई के लिए हॉस्पिटल के बड़ा बाबू दिलीप चौधरी को लिखित आवेदन दिए हैं। लेकिन अभी तक काम नही किए है। वही डगरूआ पंचायत के मुखिया शहनवाज आलम का कहना है की हम लोग कई बार हॉस्पिटल प्रभारी रजी चंचल को कई बार साफ सफाई को लेकर बताए हैं लेकिन धरातल पर काम उतर नहीं रहे हैं जिसके कारण हम लोग भी परेशान हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post