रूपौली। विकास कुमार झा
पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई ।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया ।हंगामा सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ।उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने -बुझाने के बाद परिजन शांत हुआ ।
मौके पर मृतक मो सोहेल (8 वर्ष )के मामा मो निसार ने मौके पर बताया कि उसका भांजा मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के नहरा गांव से मेरे घर आया था ।गिरने से भांजा का पैर टूट गया साथ ही स्पाइनल में भी गहरे चोट आया ।उसका इलाज कराने रूपौली एक निजी क्लिनिक में पहुँचे ।बच्चा की स्थिति काफी गंभीर थी ।स्थिति गंभीर देख इलाज शुरू किया ।लेकिन कुछ देर बाद ही मेरे भांजे की मृत्यु हो गई ।
जब इस बावत रूपौली थानाध्यक्ष अमजद अली से पूछा गया तो बोले कि हंगामे की खबर पर पुलिस पहुँची लेकिन तब तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर दोनों पक्ष समझौता कर लिया ।मामले के बावत थाने में किसी पक्ष के तरफ से कोई शिकायत नही मिली है ।