Top News

मुरलीगंज-गाड़ोदिया रिटेल इंडिया का हुआ भव्य शुभारंभ।

 


मुरलीगंज गोलबाजार के गाड़ोदिया फैशन और शिवम वस्त्रालय का नया अवतार। 


मुरलीगंज संवाददाता 



मुरलीगंज गोलबाजार में बुधवार को कोसी सीमांचल का सबसे बड़ा कपड़ा दुकान 'गाड़ोदिया रिटेल इंडिया' का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और गाड़ोदिया रिटेल इंडिया के प्रोपराइटर प्रसिद्ध व्यवसाय शिव प्रकाश गराडिया ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया। उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आए। गाड़ोडिया रिटेल इंडिया के बारे में बताया जा रहा है कि यह कोसी-सीमांचल का इकलौता सबसे बड़ा कपड़े का रिटेल दुकान है। जहां पर एक ही छत के नीचे लोगों के जरूरत के अनुसार कपड़े उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यहां कम से कम कीमत से लेकर अधिक से अधिक कीमत वाले कपड़े उपलब्ध है, तो वहीं ब्रांडों के शौकीन लोगों के लिए कई प्रकार के ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े भी उपलब्ध है। प्रतिष्ठान संचालक महेश गाड़ोडिया ने बताया कि एक ही छत के नीचे फैशन का संपूर्ण संसार उपलब्ध है। जिसमें डिजाइनर लहंगे, डिजाइनर साड़ियां, लेडिस सूट्स, मेंस वेयर, होम लिविंग, सेलेक्शन में बेडशीट और कर्टन्स आर्टिफिशियल ज्वेलरी की नवीनतम रेंज यहां उपलब्ध करवाई गई है। बीते 70 वर्षों से ग्राहकों का विश्वास जीतने में सफल गाड़ोडिया फैशन और शिवम वस्त्रालय का यह नया अवतार गाड़ोदिया रिटेल इंडिया के रूप में खोला गया है।


ग्राहकों के डिमांड और उनके सुविधाओं का भरपूर ख्याल रखा गया है। शुभारंभ के अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, विधान पार्षद लल्लन सर्राफ, बिहारीगंज विधानसभा विधायक निरंजन मेहता, एमएलसी अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक रामप्रकाश महतो सहित अन्य अथिति शामिल हुए। अतिथियों ने प्रोपराइटर शिव प्रकाश गाड़ोदिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शिव प्रकाश गाड़ोदिया जी धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने अपने जन्मभूमि और अपने कर्मभूमि को हमेशा प्राथमिकता दी है। इनके पास और भी कई बड़े शहर का ऑप्शन था। लेकिन इन्होंने इतना बड़ा कपड़ा का रिटेल काउंटर मुरलीगंज जैसे छोटे शहर में खोलने का निर्णय लिया है यह काफी सराहनीय है। हम इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं । इनके द्वारा खोले गए इस बड़े प्रतिष्ठान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे तो वहीं इस इलाके के लोगों को बड़े शहरों में मिलने वाली सुविधा अब इस काउंटर पर ही मिलेगी। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी सहित ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post