बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली कनकई नदी की जलस्तर में बढ़ोतरी होते ही रायबेर पंचायत के हरिया गांव के नजदीक भीषण नदी कटाव जारी है। नदी कटाव के चलते गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस बार का नदी कटाव में अब तक एक परिवार का घर नदी में समा चुका है। परंतु अब तक गांव के नजदीक कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया है। जिस तरह नदी कटाव जारी है अगर समय रहते कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया तो सैकड़ों परिवार नदी कटाव की चपेट में आ सकता है।
पुर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य प्रवेज आलम एवं जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगुब आलम ने बताया कि नदी कटाव के चलते पुर्व में ही सैकड़ों परिवार बेघर हो चुका है। तथा सैकड़ों एकड़ खेतिहर भुमि नदी में समा चुका है। इसके बावजूद समय रहते हुए गांव के नजदीक विभाग द्वारा कटाव निरोधक कार्य नहीं कराया गया। जबकि गांव को नदी कटाव की चपेट से बचाने हेतु कई बार क्षेत्रीय विधायक एवं सासंद सहित विभाग से कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की गई। परंतु हमेशा मांग को अनसुनी कर दी गई ।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नदी का पानी बढ़ोतरी एंव घटती के क्रम में नदी कटाव बढ़ जाता है। कहा कि अभी जिस तरह कटाव जारी है इससे यही अंदाजा लगाया जाता है कि बहुत जल्द पुरा गांव नदी कटाव की चपेट में आ सकता है। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर जिला पदाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की है।



Post a Comment