तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से बच्चें की मौत

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रहे 10 साल के बच्चे को  कुचल दिया। घटना के बाद परिजन बच्चें को अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टर ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कटिहार जिले के कोढा थाना के मुसापुर गांव निवासी मो जाबिर के बेटे मो शादिक (10) के रूप में हुई है।


घटना की जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा घर के सामने दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी ट्रैक्टर चालक ने अपना संतुलन खो दिया और फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद घर के बाहर खेल रहे मासूम को 


ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटना के फौरन बाद परिजन और स्थानीय मौके पर जुटे। जिसके बाद बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रेक्टर व चालक दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post