बच्चें को बचाने के क्रम में बाइक टोटो से टकराया,1 की मौत 1 घायल

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

 धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा मोड़ के समीप एक बच्चा को बचाने के क्रम में बाइक सवार 2 युवक टोटो से टकरा गया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक भवानीपुर थाना क्षेत्र के केमई गांव निवासी अरविंद हेंब्रम (24) था, वही घायल की पहचान सन्नी किस्कू (23) के रूप में हुई है।


घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बहनोई जितेंद्र किस्कू ने बताया कि अरविंद हेंब्रम और सन्नी किस्कू दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों किसी काम से विशुनपुर गए थे। वहां से लौटने के क्रम में भवानीपुर के


ढोकुआ मोड़ के समीप सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने में बाइक और टोटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार शख्स टोटो की बॉडी से जा टकराए। हादसे के बाद स्थानीय मौके पर जुटे। आनन -फानन में घायलों को जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दुसरे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post