गलती से बेटी के बदले माँ को पटा लिया फिर गाँव वालों ने सर मुंडवाकर गाँव घुमाया

 


अररिया/सिटीहलचल न्यूज़


अररिया जिले के नरपतगंज में एक युवक को फोन पर बात करना महंगा पड़ा हैं। लड़की के परिजन ने लड़के के मुँह में कालिख पोतकर, बाल मुड़वाकर गले मे जूता का माला डालकर पूरे गाँव घुमाया है। युवक मधेपुरा जिले के कुमारखंड का है, जो नरपतगंज अपने रिश्तेदार के यहाँ घूमने आया था। बताया जाता है कि कुमारखंड निवासी नीतीश कुमार का नरपतगंज में रिश्तेदार था, जहाँ उसका आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान युवक को पड़ोस की रहने वाली एक लड़की पसंद आ गई। युवक ने किसी तरह लड़की का मोबाइल नंबर पता करके उससे बात करना शुरू कर दिया। कई दिनों तक बात करने के बाद युवक सोमवार को फिर अपने रिश्तेदार के यहाँ पहुँचा और अच्छी तरह जान पहचान हो जाने के भरोसा पर लड़की का हाथ पकड़ बात करने की कोशिश की। जिसे लड़की के परिजन ने देख लिया। जिसके बाद युवक से पूछताछ करने पर युवक ने कई दिनों तक मोबाइल से बात करने की बात कबूली। वही परिजन ने लड़को को लड़की से शादी करने का प्रस्ताव दिया। मगर यहाँ बिल्कुल उलट हो गया और लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया।




*लड़का गलती से लड़की के माँ से रोजाना करता था बात*


वहीं लड़की से जब शादी न करने का कारण पूछा तो लड़की ने बताया कि वह आज तक कभी लड़के से फोन पर बात नहीं की है, और न ही उसे पसंद करती हैं। जब गाँव के लोगो ने इसकी तहकीकात की तो वह नंबर लड़की के माँ का निकला। वही लड़की ने भी बताया कि उसकी माँ रोजाना किसी से बात करती थी, मगर इसी से बात करती थी, उसे पता नहीं। वहीं जैसे ही यह बात गाँव के दबंगो को पता चला तो सभी ने मिलकर युवक नीतीश कुमार का पहले नाई को बुलाकर आधा सर मुंडवा दिया फिर चेहरे पर कालिख पोतकर, गले मे जूता का माला पहनाकर पूरा गाँव घुमाया। वही अपने से बड़ी उम्र की महिला से प्रेम की पोंगे पढ़ने की बात सुनकर लोगो ने चप्पल से उसकी पिटाई की और कपड़े भी फाड़ डाले। 


*पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर थाना में मामला किया दर्ज*



वही पीड़ित युवक नीतीश कुमार ने बताया कि वह 10 जून को रिश्तेदार के यहां घूमने पहुंचा था। जहाँ शंभू सिंह, विश्वनाथ सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेश सिंह निवासी बरदहा वार्ड संख्या 1 निवासी हथियार के बल पर जबरदस्ती अपने घर ले गए। औऱ सभी लोग जबरन उसकी शादी पिंकी (काल्पनिक नाम ) से करवाना चाहते थे। जिसपर मना करने पर सभी ने पहले उसका मुंडन कर दिया और गले में जूते चप्पल की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाया। युवक ने बताया की आरोपियों ने उसका कान काट लिया और 25 हजार रूपए भी छीन लिए। जब यह पता चल गया कि लड़की नहीं बल्कि उसकी माँ बात करती थी उसके बावजूद उसके साथ मारपीट किया गया और जुलूस निकाल कर पूरे गांव में उसे घुमाया गया ।आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है ।पुलिस के द्वारा थाना कांड संख्या 24/24 दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post