कसबा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। जलालगढ़ रैक प्वाइंट से गढ़बनेली बिहार राज्य भंडार निगम के बीच रास्ते से ही दो ट्रैक्टर गुम होने के प्रकरण पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत करने पर जिला पदाधिकरी को जांच करने का निर्देश दिए गए थे । जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा दो अपर समाहर्ता विधिव्यवथा राजकुमार गुप्ता एवं अपर समाहर्ता जन शिकायत पी सी यादव जांच की जिम्मा सौंपा है और उक्त दोनों पदाधिकारी मंगलवार को उक्त प्रकरण का जांच करने गढ़बनेली स्थित सरकारी गोदाम पहुंचे थे। जिसमे की पदाधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है
अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। आज उक्त दोनों पदाधिकारी से मिलने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह सहित वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष संजय पटवा, कसबा नगर अध्यक्ष मुकेश मुकुल जिला मुख्यालय पहुंचकर बारीकी से उक्त मामले से जुड़े बातो को रखा। जिस पर उक्त दोनों पदाधिकारी जांच निष्पक्ष करने का आश्वासन दिया। वही गुदाम में उपस्थित गुदाम इंचार्ज राज कुमार चौधरी ने कहा कि 28/04/024 से 30/04/024 तक 190 गाड़ी गेहूं गोदाम में खाली किया गया , वही डबल चलान के बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आया। वही बमबम साह ने उक्त दोनों पदाधिकारी से मिलने के बाद अवकाश से लौटे सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमन से भी मिलकर ज्ञापन सौंपा और बमबम साह ने पिछले वर्ष 2022 में वर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी के ही कार्यकाल में उक्त रैक प्वाइंट और गढ़बनेली सरकारी गोदाम में पांच ट्रक सरकारी गेंहू गमन का मामला में छापेमारी करने की घटना को याद दिलाते हुए संबंधित विभाग के प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह द्वारा पक्ष में रिपोर्ट समिट कर क्लीन चिट दिलाने की बातो से जुड़े दस्तावेज एवं उस वक्त का प्रकाशित समाचार पत्र की प्रति भी दिए। साथ ही बमबम साह ने कहा कि जो साक्ष हमलोगो के पास पहुंचे हैं उन्हीं के टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई है
और हर हाल में जब दो चालान एक ही नम्बर का काटा गया है तो एक चालान डुप्लीकेट है ही फिर जांच टीम को अपने अभिलेख दिखाकर क्या साबित करना चाहती है। इसलिए इस पुरे मामले में बारीकी से जांच करने की आवश्यकता की बातों को रखा। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बमबम साह को आश्वस्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 2022 के तरह नहीं इस बार हर पहलू पर बारिकी से जांच होगी और डुप्लिकेट चालान पर संबंधित लोग और जुडे हुए अधिकारी की दलील जिला प्रशासन नही सुनेगी। इस पर विचार किया जा रहा है।