सिटी हलचल प्रतिनिधि कुरसेला।
कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बुधवार को कटरिया गांव के समीप नवगछिया की ओर जा रही यात्रियों से भरी ऑटो पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो कुरसेला से यात्रियों को लेकर गंगा स्नान करने महादेव पुर घाट जा रही थी।इसी क्रम मे अपनी तेज गति पर नियंत्रण ना रख पाने के कारण कटरिया के समीप ऑटो पलट गई। जिससे उस पर बैठे सभी यात्री ऑटो के नीचे दब गए। देखते ही देखते चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर कुरसेला पुलिस त्वरित रूप से मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने घायल नवनीत कुमार 29 वर्ष बरहरा कोठी, तेज नारायण साह उम्र 38 वर्ष टिकापट्टी,पार्वती देवी उम्र 25 वर्ष घर शेरमारी,सुल्तान कुमार शर्मा उम्र 32 वर्ष घर खरीक बाजार का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं एक घायल कि गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं कुरसेला पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जप्त कर कुरसेला थाना ले आई है तथा यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है। वही बताते चले कि तेज रफ्तार का कहर जारी है।