20 डकैतों का तांडव लाखों लुटे, 2 को मारी गोली



बायसी/मनोज कुमार 


पूर्णिया जिले के बायसी थाना अंतर्गत ताराबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 1 चनकी गांव में बीती रात 15 से 20 नकाबपोश डकैतों एक घर मे काफी उत्पात मचाया और लाखों की संपत्ति लूट ली। वहीं गृहस्वामी द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर घायल भी कर दिया गया।


गृहस्वामी मो.नौशाद ने बताया कि रात में उसके आँगन में कुछ चहल कदमी हो रही थी। आवाज सुनकर जैसे ही वे बाहर निकले, डकैतों ने हथियार के बल पर उसे कब्जे में ले लिया और मारपीट करने लगें फिर घर का एक एक बक्सा खुलवाकर 1 लाख 40 हजार नगद, 12 भरी सोना के साथ साथ दो किलो चांदी के जेवरात लूट लिये। वहीं भागते डकैत का पीछा करने पर डकैतों ने कई राउंड गोली भी चलाई जिसमें 2 ब्यक्ति घायल हो गया है। जिसे उपचार हेतु बायसी भेजा गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु पूर्णियाँ मेडिकल कॉलेज भेज दिया हैं।


इधर डकैती कि घटना की सुचना मिलते ही बायसी थाना पुलिस अपने पूरे दलबल के साथ चनकी ताराबाड़ी पहुचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। वही नकाबपोश डकैतों को पकड़ने के लिए बायसी पुलिस पूरी रात लगातार सघन अभियान चलाई लेकिन पुलिस प्रशासन को अभी तक कही कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वही लोगों की मांग है कि ताराबाड़ी पंचायत मे स्थाई रूप से पुलिस चौकी दी जाए ताकि बराबर जो घटना हो रही हैं, उसपर लगाम लगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post