Top News

सीडीपीओ की डांट से सेविका हुआ बेहोश परिजन ने लगाया हर माह घुस माँगने का आरोप

 


बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियाँ। बायसी थाना क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक आंगनबाड़ी सेविका सीडीपीओ के डांट फटकार के बाद बेहोश हो गई। वहीं सेविका का इलाज कराने के बजाय सीडीपीओ कार्यालय बंद कर फरार हो गई। 


घटना को लेकर सेविका के पुत्र ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का वाउचर कई महीने से सीडीपीओ उषा किरण ने रोक कर रखा है और प्रति वाउचर 3 हजार रुपये की माँग की जा रही थी। जिसकी शिकायत सेविका ने एसडीओ से कर दी थी। जिससे नाराज सीडीपीओ ने सेविका को कार्यालय बुलाकर डाँटने लगी। वहीं सेविका हार्ट का पेशेंट होने की वजह से बेहोश होकर गिर गई।


वहीं सेविका पति विनोद यादव मो.आरफीन पर भी गंभीर आरोप लगाए है। सेविका पति ने बताया कि सीडीपीओ झूठा केस की धमकी भी दी है, ताकि उनके दोनों पुत्र जो आइआइटीएन हैं, उसकी जिंदगी बर्बाद कर सकें। वही इस मामलें में परिजन अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है। पूरे मामले को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय बंद होने के कारण सीडीपीओ का पक्ष नहीं लिया जा सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post