कश्मीर जाकर सोशल मीडिया पर फोटो लगाने से लगा 50 हजार का चूना

 


किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़


एक युवक को कश्मीर जाकर घूमने का फोटो सोशल मीडिया पर लगाना महंगा पड़ा हैं। सोशल मीडिया पर फोटो देखकर साइवर ठगों ने युवक के परिजनों को 50 हजार का चूना लगा दिया हैं। 


दरअसल टाउन थाना क्षेत्र एक व्यवसाई हेमराज जैन का पुत्र गर्मी का छुट्टी मनाने कश्मीर गया हुआ हैं। जहाँ घूमते हुए लगातार वह अपना फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगा रहा था। पीड़ित के भतीजे कमल कोठारी ने बताया की उनके चाचा हेमराज जैन के मोबाइल पर कॉल आया कि मैं सीबीआई ऑफिसर बोल रहा हूँ, आपके बेटे ने कश्मीर में एक युवती के साथ गलत काम किया है और उसे हम लोगो ने गिरफ्तार कर लिया है। अगर बेटे को जेल जाने से बचाना चाहते हो तो 50 हजार रुपए तुरंत भेजो। इस दौरान नकली सीबीआई ऑफिसर ने 40 मिनट तक हेमराज जैन से बात की और उन्हें झांसे में ले लिया।


जिसके बाद बुजुर्ग चाचा ने 50 हजार रुपए साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए नंबर पर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक जिस अकाउंट नंबर में रुपए मंगाए गए है वो पंजाब नेशनल बैंक का नंबर है और जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया गया वो बिहार का ही नंबर है।गौरतलब हो की साइबर अपराधी इससे पूर्व भी जिले के कई लोगो को नकली सीबीआई अधिकारी बन कर फोन पर रुपए की मांग कर चुके है ।कमल कोठारी ने बताया की साइबर विभाग को मामले की जानकारी दी गई है और बुधवार को स्थानीय साइबर थाना में भी मामला दर्ज करवाया जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post