बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार ठाकुर शामिल है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी।
परंतु पुलिस आने की भनक लगते ही उक्त अभियुक्त मौके से फरार हो जाता था। परंतु इस पुलिस द्वारा काफी सतर्कता एवं चौकसी बरतते हुए नाटकीय अंदाज से उक्त अभियुक्त को मीरपुर हाट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के दौरान मुख्य रूप से पु अनि कामेश्वर राय सहित पुलिस बल मौजूद थे।