बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। बैसा प्रखंड के किसान भवन परिसर में किशनगंज लोकसभा के एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हार के कारणों के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एआईएमआईएम लोकसभा प्रत्याशी सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि कुछ कमियां थी हममें जिसके कारण जनता ने हमें पसंद नहीं किया।
हम सब उन कारणों को जानने का प्रयास करेंगे कि कहा हमसे गलती हुई। हमने हमेशा लोगों के बीच रहने का प्रयास किया है। हमारे कार्यकर्ता दिनरात एक करके मेहनत किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हार के बावजूद हमारे हौसला बुलंद हैं। हम पहले से दुगुना ऊर्जा के जनता के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी चुनावी मुद्दा विकास था । और हमेशा विकास ही रहेगा। क्योंकि हम विकास पर यकीन रखने वाले व्यक्ति हैं। सीमांचल के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों ने सौतेलापन की व्यवहार किया है। इसी को देखते ही हम चुनावी मैदान में आते हैं।