दर्जनों नेताओ ने राजद की सदस्यता ग्रहण की



डगरूआ/वाजिद आलम 


पूर्णिया:मंगलवार को राजद कार्यालय डगरूआ में बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद द्वारा आगामी चुनाव 2025 पर चर्चा करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने एवं बिहार में राजद की सरकार बनाने पर चर्चा करते हुए कई मजबूत नेताओं को शामिल किया गया। जिसमें जन अधिकार पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मेराज आलम, मो मुश्फिकुर रहमान, पप्पू भाई, पूर्व समिति किशोर कुमार ठाकुर,


आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को पंचायत स्तर से विधान सभा तक मजबूत करने का संकल्प लिया। वहीं युवा राजद प्रखण्ड उपाध्यक्ष मेराज आलम पार्टी का सदस्यता लेते हुए कहा कि में पुरी निष्ठा और ऊर्जावान के साथ पार्टी को समर्थन देता हूं। और नए मार्गदर्शक के साथ प्रखण्ड पंचायत और विधान सभा में युवाओं का आवाज़ बनकर सामाजिक सहयोगी बनकर तैयार रहूंगा।

इस मौके पर बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद, मुखिया शहनवाज आलम, पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार एखलाक अहमद, युवा राजद परवक्ता जावेद , युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष महबूब आलम, मो सनाउल्लाह, आदि लोग उपस्थित हुए।वहीं विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद प्रखंड में लंबित पड़े ज़मीनी विवाद को निपटारे के लिए भी सुझाव सुनते हुए विचार व्यक्त किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post