पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य प्रगति के मद्देनजर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज तथा उपनिदेशक कल्याण पूर्णिया प्रमंडल के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रमंडलीय सभागार में आहूत की गई।
आयुक्त महोदय द्वारा जिलावार गहन समीक्षा की गई तथा योजनाओं के ससमय गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला कल्याण पदाधिकारी कटिहार द्वारा मुझावजा, पैगन, TA/DA का भुगतान लंबित है।आयुक्त महोदय द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी कटिहार को 24 घंटे में मुवाजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। यदि 24 घंटे के अंदर मुवाजा राशि भुगतान नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। प्रोत्साहन राशि भुगतान की समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी कटिहार को अभिलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
सामुदायिक भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम उपयुक्त भूमि का चयन संबंधित जिला पदाधिकारी के स्तर से कराने का निर्देश दिया गया।
आवासीय विद्यालय की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को आवासीय विधालय में CCTV camera का अधिष्ठापन एवं कार्यरत रखने का निर्देश दिया गया।
दशरथ मांझी कौशल निवास योजना का सफल क्रियान्वयन ससमय करने का निर्देश दिया गया।
सभी संबंधित पदाधिकारी को आवासीय विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
जर्जर भवनों की शीघ्र मरामाती हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामलों के निष्पादन के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में आयुक्त के सचिव तथा संबंधित जिलों के पदाधिकारिगण उपस्थित थे।