प्रतिनिधि,धमदाहा
धमदाहा प्रखंड के सरकारी विद्यालय के बच्चे अब क्लास में वोर्ड पर दिए जाने वाले उबाऊ पढ़ाई से बचेंगे तो खेल-खेल में उनका ज्ञानवर्धन किया जाएगा। इसको लेकर धमदाहा प्रखंड के सभी 185 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के एक-एक शिक्षक को चहक के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन ने बताया कि धमदाहा प्रखंड के 185 विद्यालय के एक-एक शिक्षकों को चहक तहत चार दिनों तक अलग-अलग बैच बनाकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को पहले दिन के प्रशिक्षण में 50 विद्यालय के शिक्षकों को चहक के तहत खेल-खेल में बच्चों का ज्ञान वर्धन करने का प्रशिक्षण अनुमंडल मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय भवन में दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान मध्य विद्यालय गैरल की शिक्षिका मास्टर ट्रेनर कुमुद कुमारी एवं मध्य विद्यालय सरसी के चंदन कुमार ठाकुर ने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को छात्रों के बीच खेल-खेल में पढ़ाई कराने के बारे में बताया। जिसमें छात्र के साथ दोस्ताना संबंध बनाते हुए किस तरीके से समान्य ज्ञान के साथ-साथ किताबी ज्ञान वर्धन किया जा सके इस पर फोकस किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अकाउंटेंट राकेश कुमार, कुंदन कुमार, डाटा ऑपरेटर सिंटू कुमार आदि मुख्य रूप से कार्य कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण बुधवार, गुरुवार एंव शुक्रवार को भी अलग-अलग बैंच के शिक्षकों को दिया जाएगा।