प्रतिनिधि,धमदाहा
अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के नेहरू चौक स्थित कोशी प्रोजेक्ट कार्यालय कर्मियों का आवासीय भवन मुसाफिरखाना बन गया। कोशी प्रोजेक्ट कार्यालय कर्मियों के लिए कोशिश कॉलोनी प्रांगण में बने डेढ़ दर्जन से अधिक भवन में बाहरी लोगों का कब्जा है। तो अधिकतर भवन में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग कोशी प्रोजेक्ट के कर्मी को किराया देकर भवन में रह रहे हैं। परिणाम स्वरूप कोशी प्रोजेक्ट का आवास भवन रेन बसेरा में तब्दील हो गया है जहां कोई भी गैर विभागीय कर्मी स्टाफ से मिली भगत कर अवैध तरीके से भवन का उपभोग कर रहे हैं। जबकि विभाग द्वारा इस अवैध कब्जे को लेकर ना तो किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है
और ना ही बाहरी लोगों द्वारा कब्जा किए गए आवास भवन को खाली करने को लेकर किसी प्रकार का पत्राचार ही किया गया है। परिणाम स्वरूप जहां कोशी कॉलोनी में गैर प्रमाणिक व्यक्ति का जमाबरा लगा हुआ है वहीं इस कॉलोनी प्रांगण से कई तरह के नशा की सामग्री जगह-जगह भेजे जाने की बात भी चर्चा में है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोशी प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता अवर प्रमंडल धमदाहा चंद्र देव रजक ने बताया कि कोसी प्रोजेक्ट कार्यालय धमदाहा में उनके अलावा एक कनीय अभियंता,एक लिपिक एवं चार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पदस्थापित हैं जो फिलहाल विभाग के आवास में नहीं रहे हैं। वह विगत ढाई वर्षों से यहां पदस्थापित है जबकि विभाग से बाहरी लोगों द्वारा सरकारी आवासीय भवन का उपयोग 10 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा है। आवासीय भवन में रहने वाले कुछ लोगों से राजस्व की वसूली जी की जा रही है।