अमौर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया।अमौर प्रखंड के खाड़ी बासोल गाव में विगत 2 मई की दोपहर आग लगने से बर्बाद हुए सभी 80 पीड़ित परिवारों को सीओ सुधांशु मधुकर ने मुआवजा राशि की पहले चरण में 12-12 हजार रुपये का चेक दिया। उन्होंने बताया कि सरकारी सहायता के रूप मे प्रति अग्निपीड़ित परिवार को 20 हज़ार रुपये मिलना है ।
इसके तहत पहले चरण में 12 हज़ार रुपये चेक के रूप में दिया जा रहा है शेष 8 हज़ार रुपये भी अग्निपीड़ितों को जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। इस मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफ़सर नदवी सज्जाद आलम परवेज आलम मंजर आलम अन्य सभी मौजूद थे।