रूपौली:विकास कुमार झा
पूर्णिया:बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान समय में अत्यधिक गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है।इस प्रकार की लू लगने वाली गर्मी से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ सकता है।ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक पटना के द्वारा पत्र जारी कर 6 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक विद्यालय संचालन का निर्देश है,जो किसी भी दृष्टिकोण से व्यावहारिक नहीं है।पूर्व से भी प्रातःकालीन विद्यालय का संचालन 6:30 से 11:30 होता रहा है।
ऐसे में विद्यालय का नया समय जारी करना तर्क संगत नहीं है। 6 बजे से 1:30 बजे तक का विद्यालय संचालन करने का आदेश निर्गत किया गया है जो गरीब के बच्चे पर जुल्म ढाया जाने के समान है। अत्यधिक गर्मी होने पर1:30 बजे ठीक दोपहर में चिलचिलाती धूप एवं लू लगने वाली गर्मी में गरीब के बच्चे कैसे घर जायेंगे?अपने जान को जोखिम में डालकर,सर पर कफन बांधकर... बच्चों की जान की कोई परवाह नहीं?
उन मासूम गरीब के बच्चे के लिए पूर्णिया जिला प्रशासन से बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया द्वारा आग्रह करते हैं कि गरीब बच्चों को चिलचिलाती धूप में घर जाने के लिए मजबूर न करे,उनके स्वास्थ के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित कर विद्यालय संचालन के समय में बदलाव करे ताकि गरीब बच्चे सुरक्षित रह सके।
ऐसे में विद्यालय का नया समय जारी करना तर्क संगत नहीं है। 6 बजे से 1:30 बजे तक का विद्यालय संचालन करने का आदेश निर्गत किया गया है जो गरीब के बच्चे पर जुल्म ढाया जाने के समान है। अत्यधिक गर्मी होने पर1:30 बजे ठीक दोपहर में चिलचिलाती धूप एवं लू लगने वाली गर्मी में गरीब के बच्चे कैसे घर जायेंगे?अपने जान को जोखिम में डालकर,सर पर कफन बांधकर... बच्चों की जान की कोई परवाह नहीं?
उन मासूम गरीब के बच्चे के लिए पूर्णिया जिला प्रशासन से बिहार शिक्षक एकता मंच पूर्णिया द्वारा आग्रह करते हैं कि गरीब बच्चों को चिलचिलाती धूप में घर जाने के लिए मजबूर न करे,उनके स्वास्थ के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित कर विद्यालय संचालन के समय में बदलाव करे ताकि गरीब बच्चे सुरक्षित रह सके।