बारसोई से राजकिशोर यादव की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बारसोई प्रखंड अंतर्गत, इमादपुर चौराहा प्रमुख पोखर के निकट आज अहले सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को कुचल दिया। इस घटना में चार ब्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए वही एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारसोई के कंडेला पटेल गाँव के मोहम्मद नाहिद आलम 39 वर्ष, मोहम्मद मजहर 26 वर्ष, शगुफ्ता परवीन 20 वर्ष अपने पुत्र का इलाज हेतु कटिहार जा रहे थे। तभी बारसोई स्टेशन से इमादपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में दोनों बाइक सवार आ गए।
इस घटना में एक बाइक ट्रक के नीचे फस गया जिसे ट्रक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस घटना में 2 वर्षीय इलाज हेतु जा रहा बच्चा मो.अयान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही स्थानिय लोगो ने सभी घायलों का बारसोई अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया जहाँ सभी की स्थिती गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।वही बारसोई पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब रहा। वही बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया गया है।