पूर्णिया सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णिया के लाल शिवांकर ने मैट्रिक बिहार बोर्ड में टॉपर कर पूर्णिया का नाम गोरवान्वित किया है । दरअसल बिहार टॉपर की पढ़ाई लिखाई उनके घर के गार्जियन के देख रेख में हुआ । मध्यम परिवार से आने के कारण उसे पढ़ने के लिए भले बड़े बड़े कोचिंग में नहीं भेजा गया परंतु टॉपर होने के बाद उसे अब बड़ी बड़ी शिक्षण संस्थान से ऑफर आ रहा है । जदयू छात्र नेता आशीष ठाकुर ने टॉपर से मिलकर उन्हें बुफे एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर छात्र नेता आशीष ठाकुर ने एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स का स्कॉलरशिप भी प्रदान किया । छात्र नेता ने टॉपर के परिजनों से बात करते हुए कहा आज पूरा बिहार आपके जैसे माता पिता पर गौरवान्वित है । ज्ञात हो की कई प्रतिष्ठित लोग, राजनेता, सामाजिक लोग उनसे मिलकर बधाई दे रहे हैं और उनके बिहार में प्रथम स्थान पर आने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने से पूरा कोशी क्षेत्र उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।
वहीं प्रशासनिक प्रबंधक प्रकाश ग्रुप के नेतृत्व में प्रकाश टोयोटा के प्रतिनिधि अमित कुमार आनंद ने भी उनके घर का दौरा किया और प्रकाश टोयोटा ग्रुप की ओर से शुभकामनाएं साझा कीं। उन्होंने शिवांकर और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे शुभकामनाएं दिया । उनकी मुलाकात के दौरान प्रकाश ग्रुप के प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश ने शिवांकर से फोन पर बात की और अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद साझा किया।