कुरसेला/राजशेखर
कटिहार। कुर्सेला के सुरेश्वर नगर देवपुर स्थित सीबीएसई एफिलिएटिड प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल का 14वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निर्देशिका पूनम प्रभात , निदेशक प्रभात कुमार सिंह , प्राचार्य सत्यजीत सिंह , चीफ गेस्ट प्रोफेसर रंजना कुमारी प्रिंसिपल कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज , गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ ब्रजेश कुमार प्रिंसिपल जेएनवी पीएम श्री स्कूल कोलासी कटिहार , प्रोफेसर जयकांत सिंह तथा विशिष्ट अधिशासी एसएसईएमटी आदित्य कुमार सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट पटना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । मंच का संचालन शिक्षक ओमप्रकाश झा के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संध्या बेला में विद्यालय के नोनीहालों द्वारा गणेश वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मेरे घर राम आए हैं ,
झांसी की रानी थीम एक्ट , बम बम भोले , घर मोरे परदेसिया , हरियाणवी फोक डांस मेरा चुनर मंगा दे रे , कश्मीरी फोक डांस बुमरो बुमरो , आसामी फोक डांस रिमझिम बोरोखा , राजस्थानी फोक डांस शुभारंभ , रेटरो डांस मेरा जूता है जापानी , महंगाई डायन , जल जीवन हरियाली इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । वही नारी शक्ति पर आधारित झांसी की रानी तथा रक्त चरित्र थीम पर हुए मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को अभीभूत कर दिया । वहीं बच्चों की प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथि वह अभिभावकों की तालिया की गार्ग्राहट से विद्यालय प्रांगण गूँजज उठा । बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी वही बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के थीम पर नाटक का मंचन भी किया गया । अतिथियों व अविभावकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की जमकर सराहना की । वहीं मुख्य अतिथि प्रोफेसर रंजना कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही खुशी की बात है की कुर्सेला जैसे छोटे से कस्बे में रहकर भी यहां के बच्चे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय में 12वीं तक पढ़ाई कर सकते हैं विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी अव्वल है । जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन को मैं साधुवाद देती हूं कि उन्होंने बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा दी है कि हर क्षेत्र में वह परचम लहरा रहे हैं । आगे चलकर यही बच्चे अपने कस्बे के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेंगे ऐसी कल्पना करती हूं । गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि इस इलाके में सुतार में ही मिशन स्कूल का एक अलग स्थान है इसके पूर्व भी कई मर्तबा विद्यालय आने का अवसर प्राप्त हुआ है । विद्यालय के बच्चे काफी अनुशासित है तथा यहां का शैक्षणिक माहौल भी काफी उम्दा है जिसके कारण विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार सिंह तथा निर्देशिका पूनम प्रभात ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बच्चों तथा उनके कोरियोग्राफर का साधुवाद ज्ञापन किया । वही उन्होंने कहा कि कुर्सेला जैसे छोटे से कस्बे में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम प्लस टू विद्यालय चलाने का मकसद है कि हमारे गांव कस्बे के भी बच्चे कम खर्चे में शहरों के बच्चों की तरह बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके तथा वह हर क्षेत्र में आगे रहे उनका चहुमुखी विकास हो । इसी सोच के साथ आज से 14 वर्ष पूर्व विद्यालय की नींव रखी गई थी और यहां के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है । जिसके कारण आज सितारा नहीं मिशन विद्यालय अपना 14 वर्ष सफलतापूर्वक पूरा कर चुका है तथा 15 वर्ष की दहलीज पर कदम रख रहा है । हमारे बच्चे भी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । विगत कई वर्षों से दसवीं की बोर्ड परीक्षा में हमारे बच्चों ने बेहतर अंक प्राप्त किया है तथा सफलता का परचम लहराया है । वही 12वीं के बच्चों ने पहला बैच क्लियर किया है
और विद्यालय प्रबंधन को उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन भी बेहतर रहेगा । वहीं डायरेक्टर पूनम प्रभात ने स्वामानंदन ठाकुर जी द्वारा रचित मेरे मास्टर जी कविता का पाठ किया जहां मास्टर जी शब्द का प्रयोग डायरेक्टर प्रभात कुमार सिंह के पिता स्वर्गीय सुरेश्वर प्रसाद सिंह के लिए किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने कहा कि पीढियों से यह परिवार शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रहा है और शिक्षा का अलख जाग रहा है । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं सहयोगी कर्मियों का भरपूर सहयोग रहा ।