कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़
सालमारी थाना क्षेत्र के रोहिया गांव में दो मासूम बच्चों की मौत से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ज्ञात हो कि सालमारी थाना क्षेत्र के रोहिया चौक पर दिलावर हुसैन नामक व्यक्ति के द्वारा पोल्ट्री फार्म चलाया जा रहा था। बच्चों की परिजनों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म मालिक दिलावर हुसैन द्वारा रात के 8 से 9:00 बजे के बीच हमारे बच्चों को पोल्ट्री फार्म में मुर्गा उठाने के लिए बुलाने आया था रात में कार्य के बाद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के द्वारा बच्चों की खोजबीन की गई
लेकिन रात में बच्चे नहीं मिले जब सुबह कुछ लोग खेत में गए तो पाया कि उसी पोल्ट्री फार्म के पीछे धान के खेत में दो बच्चों के शव को पानी व किचड़ से लतपथ देख गांव में सनसनी फ़ैल गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा मृतक की पहचान सूरज कुमार उम्र करीब 15 वर्ष पिता राजकुमार मंडल एवं विजय कुमार उम्र 14 वर्ष पिता संजय मंडल के रूप में की गई है। वही बच्चे की मौत का आरोप ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म मालिक पर लगाया है, जिसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया गया है। आशंका जताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म मालिक की लापरवाही से बिजली के करंट से दोनों बच्चों की मौत हुई है।