बांग्लादेश से भारत घूमने आए दंपति सड़क हादसे का शिकार

 


शिक्षक पिता व बेटी की मौत, 3 गंभीर

किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

बांग्लादेश से भारत घूमने आया एक बांग्लादेशी परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में बांग्लादेश के शिक्षक और उसकी बेटी ने तड़पकर दम तोड़ दिया। पूरा मामला इस्लामपुर थाना के रामगंज हाईवे की है। मरने वालों में बांग्लादेशी शिक्षक सुशील चंद्र सरकार (50) बेटी सूचना सरकार (19) शामिल हैं। जबकि घायलों में पत्नी अंजना सरकार, मृतक की बहन सपना सरकार और बेटा सनोज सरकार की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।


सभी का इलाज बंगाल के एक निजी अस्पताल ने चल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए परिजन अनिमेष ने बताया कि पूरा परिवार करीब एक सप्ताह पहले बांग्लादेश से भारत घूमने आया था। मृतक बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के नयानगर इलाके में रहने वाली बहन सपना सरकार के घर आए थे। यहां से वे सभी रिश्तेदार के घर विदान नगर जा रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार हाइवा अचानक अनियंत्रित हो गई।

जिसके बाद चालक ने अपना संतुलन खो दिया और फिर सड़क पार करने के क्रम में हाइवा ने बांग्लादेशी परिवार को कुचल डाला। इस हादसे में किशोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर हाइवा छोड़कर मौके से फरार हो गया। जबकि हेल्पर को भागने के क्रम में लोगों ने दबोच लिया। सभी का इलाज पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पत्नी ,बहन और बेटे वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post