आग लगने से तीन मवेशी की मौत

 


बैसा/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक पंचायत के मंगलपुर गांव में बीते रात्रि अचानक आग लगने से जहां तीन मवेशी की मृत्यु हो गई है। वहीं दो Let's आग की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गई है।


पीड़ित परिवारों मो अशफाक,मो अशहाब, मो कुर्बान एवं शहबाज आलम ने बताया कि आग कैसे लगी। अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। परंतु आग लगने के साथ ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। जैसे - तैसे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

तब तक दो आवासीय घर समेत, चार गोहाल घर जल कर राख हो गया। तथा तीन मवेशी आग की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई। वहीं दो मवेशी आग की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post