पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया के प्रॉजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय रानीपतरा के प्रांगण में शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के समापन के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में निबंध, चित्रांकन, वाद विवाद ,भाषण जैसे कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023 - 24 में सफल प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित इस विद्यालय के लिए ये पल बेहद खास रहा। वहीं इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता, शिक्षा एवं देशभक्ति से संबंधित कविता ,नुक्कड़ नाटक ,गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन का कार्य फाउंडर शिक्षक हेम नारायण मेहता ने किया।
इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक ने शिक्षा का जीवन में महत्व विषय पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में शिक्षा विभाग के सभी योजना को रेखांकित किया। वरीय शिक्षक अमरदीप कुमार ने मैट्रिक और इंटर में सफलता हासिल करने वाले छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।