पप्पू यादव ने कानून तोड़ा इसलिए कार्यवाई हुई: श्रवण कुमार

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे। एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई। बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 400 सीटें पाने का जो लक्ष्य रखा है उसे पाने में हम सभी कामयाब होंगे।वहीं, पप्पू यादव के कार्यालय में हुई छापेमारी और पुलिस की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार देने वाले पप्पू यादव के बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया। प्रेम कुमार ने कहा कि अगर कोई कानून को अंगूठा दिखाएगा, नियम और कानून को तोड़ेगा पुलिस निश्चित तौर पर उनके घर पहुंचेगी। पुलिस की कार्रवाई भी होगी। 


 उन्होंने कहा कि पूर्णिया का चुनाव पहले भी जीत चुके हैं। साल 2014 में जब जदयू को सिर्फ दो सीटें आई थी। उसमें से एक सीट पूर्णिया लोकसभा का था। उन्हें पूरा विश्वास है, कि जिस तरीके से पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर एक तबके तक पहुंचाया है। इसका परिणाम सकारात्मक होगा। आगे सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिहार में हर घर तक बिजली पहुंची है। 96% लोगों तक हर घर नल का पानी पहुंचा है। हर एक वृद्धजनों के लिए 400 रुपए का पेंशन शुरू किया गया है।


फसल क्षति की राशि देकर किसानों को होने वाले फसल क्षति के नुकसान से बचाया गया है। सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है। बिहार के आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे और बच्चियों के लिए सरकार अनगिनत योजनाएं चला रही है। इसलिए समाज के हर के लोग सरकार के साथ खड़ी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post