बूढ़ी माता की पूजा -अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा



सिटी हलचल प्रतिनिधि कुरसेला


प्रखंड क्षेत्र के बलथी महेशपुर में बुढ़ी माता की पूजा- अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में हजारों संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजा अर्चना का नेतृत्व कर रहे पंचायत के मुखिया अविनाश सिंह ने बताया कि बुढ़ी माता भगवती की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई है।


जिसमें सैकड़ों की संख्या में सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि यह कलश शोभायात्रा महेशपुर से निकल कर एसएच 77 से होते हुए कुरसेला चौक,अयोध्यागंज बाजार होकर खेरिया गंगा घाट में जल भरकर पावर सब स्टेशन रोड होते हुए पुनः महेशपुर पूजन स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारे के साथ चल रही थी। आयोजनकर्ता ने बताया कि पूजा की परंपरा पूर्वजों से आ रही है। इस परंपरा को आज भी कायम रखते हुए बड़े ही विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना की गई।शोभायात्रा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं दोपहर के करीब 12 बजे तेज धूप के कारण व्रतीयों को चलने में कठिनाई महसूस हुई।

1 Comments

Previous Post Next Post