रमजान इबादत व बरकत का महीना है - हाजी नाहीद गनी

 


बैसा (पुर्णियां) रमजान इबादत व बरकत का महीना है। उक्त बातें एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी ने कही। उन्होंने बताया कि रमजान  मुबारक के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं व पूरा एक महीना इबादत करते है। यह महीना खास बरकत व नियामत वाला है। मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान का पूरा महीना ही त्योहार है। दुनिया में अमन-चैन, कारोबार,काम में बरकत आदि सभी के लिए इस माह में खास तौर पर दुआ मांगी जाती है।


दूसरे समुदायों के लोग रोजेदारों का रोजा खोलने के लिए इफ्तार दावतों का आयोजन बड़े श्रद्घा से करते हैं। उन्होंने बताया कि यह पाक महीना है। इस माह में खुदा की इबादत करने से अल्लाह की रहमत बरसती है। रमजान अल्लाह की इबादत का महीना है। इस महीने में इबादत करने का महत्व आम महीनों की तुलना में कई गुना होता है। क्योंकि रमजान खाने और पानी को त्याग कर अल्लाह की इबादत करने का महीना है।

इससे की इंसान भूखे की भूख और प्यासों की प्यास का महत्व समझ सके। साथ ही उनकी मदद करने के लिए तत्पर हो सके। वैसे तो हर महीना व समय बरकत वाला होता है। जब भी खुदा से मांगो, तभी वह आपकी सभी मन्नात पूरी करता है। लेकिन मुस्लिम धर्म में रमजान के माह का खास मकसद रखा गया है। इस माह में मुस्लिम समुदाय के हर आदमी को कुरआन शरीफ पढ़ना व सुनना जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post