अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की प्रतिनिधि मंडल ने घटनास्थल का दौरा किया

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 30 मार्च की रात में बालू टोला नवाबगंज मनिहारी कटिहार में अपने ही घर में सोये हुए  मनोज कुमार यादव की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर कर दिया। अगले दिन जानकारी मिलते ही पूर्णिया एवं कटिहार यादव महासभा के शीर्ष अधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में घटनास्थल का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल ने इस जघन्य हत्या की घोर निंदा करते हुए प्रशासन से मांग किया की इस जघन्य हत्या की उच्च स्तरीय जांच किया जाए ।दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए एवं शोक-संतप्त परिजनों को उचित मुआवजा भी दिया जाए।


प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि आज लोग अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं रह पाते हैं। इस घटना से हमारे विधि व्यवस्था पर कड़ा प्रश्न चिन्ह लग जाता है ।कटिहार जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव ने  गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना  दिया। प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर जय जय राम यादव जिला प्रधान महासचिव पूर्णिया, गोपाल कृष्ण यादव जिला अध्यक्ष कटिहार, मनोज कुमार यादव सदस्य यादव महासभा कटिहार शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post