पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में दो सगा भाई सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें एक ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरे की हालत नाजुक है। जिसका इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में ही चल रहा है। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी मोड़ के समीप की है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के राहेपुर गांव निवासी मोहम्मद शेख समीद के बेटे मोहम्मद शहजान के रूप में हुई है। बेटे जबकि मोहम्मद सोनू की हालत काफी गंभीर है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई देर दोपहर करीब 3 बजे के. नगर थाना क्षेत्र के राहेपुर गांव से बाइक पर सवार होकर बालूरघाट रिश्तेदार के घर के लिए निकले थे, कि तभी झुन्नी मोड़ के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि पिकअप चालक मौका देखकर भागने लगा। जिसे मौके पर जुटे लोगों ने धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी।वहीं घायल बाइक सवार युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए लोगों ने उसे जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान
डॉक्टरों ने मोहम्मद शहजान को मृत घोषित कर दिया। जबकि मोहम्मद सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में मातम पसरा है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। वहीं पिकअप वैन समेत चालक को पकड़कर थाना ले आई है।