तस्लीमुद्दीन विचार मंच द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन

 


डगरूआ/वाजिद आलम


पूर्णिया। बरकतो वाला पाक महीना रमजान के मैके पर हाजी जफर मार्केट में तस्लीमुद्दीन विचार मंच द्वारा समाज सेवी गुफरान आलम द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन किया।इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारो के साथ अन्य धर्म के लोग एवं डगरूआ प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। समाज सेवी गुफरान आलम के नेतृत्व मे आयोजित दावते इफ्तार में रोजेदारों ने रोजा खोलने के बात मगरीब का नमाज अदा कर देश और दुनिया में अमन की दुआ मांगी।


गुफरान आलम ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम से हिंदू मुस्लिम भाई चारे का मिसाल कायम हो। मौके पर हाजी जफर ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना नेक काम है,सामूहिक इफ्तार में आपसी प्रेम बढ़ता है।गरीब व अमीर बिना किसी भेद भाव के साथ आपस में बैठते हैं रोजा खोलते हैं। इस माह में की गई नेकिया का सबाव अल्लाह जरूर अपने नेक बंदों को अजर के रूप में देता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post