रेलवे ट्रैक पर लड़की के शव मिलने से गांव में मची सनसनी

 


सिटी हलचल प्रतिनिधि कुरसेला।


कुरसेला बरौनी रेलखंड के कोसी पुल शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव के समीप रविवार के सुबह लगभग 5:30 बजे एक लड़की का शव मिलने की सूचना फैलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में शव को पहचानने और देखने के लिए उक्त स्थल पर लोग पहुंच गए।


मिली जानकारी अनुसार रूबी कुमारी उम्र 15 वर्ष पिता अमर कुमार सहनी कटरिया निवासी की बेटी का शव मिलने से गांव में कोहराम मच गया। ईस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान से हत्या की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं परिजनों ने ट्रेन की चपेट में आ जाने से मृत्यु का कारण बताया है। इस बाबत रूबी कुमारी की मां ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर कहा है कि आज सुबह मेरी पुत्री रूबी कुमारी घर से सुबह बगीचा घूमने के लिए निकली।इसी बीच मछली जलकर के ऊपर पेड़ के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मृत्यु हो गई। मैं अपनी बेटी का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहती हूं। ना ही कोई कानूनी प्रक्रिया करनी चाहती हूं। वही


कुरसेला पुलिस ने शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कटरिया गांव जाकर परिजनों से शव के पोस्टमार्टम करवाने की बात कही परंतु परिजनों ने इनकार कर दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post