पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया के कसबा में सीएसपी संचालक से हुई 11 लाख 82 हजार की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 लाख 40 हजार रुपए, लूटकांड में इस्तेमाल की गई मोबाइल और बाइक भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पकड़े गए बदमाशों की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के गढ़ैया बलुआ निवासी प्रकाश पासवान के बेटे बेचन पासवान (22), गढ़ैया विशुनपुर निवासी स्वर्गीय नंदलाल चौहान के बेटे मुन्ना कुमार (21) के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाश में शामिल बेचन के ऊपर के.नगर थाना में 11 से अभी अधिक मामले दर्ज हैं।घटना की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 21 मार्च को कसबा थाना क्षेत्र के कुल्लखास मिलन चौक से पहले आम के बगीचा के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने
सीएसपी संचालक मो. आसिफ से 11 लाख 862 हजार एक सौ रुपए की लूट कर ली थी और भाग निकले थे। घटना की सूचना मिलते ही
पुलिस हरकत में आई और मेरे निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में पुलिस को घटनाक्रम में शामिल बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने रेड करते हुए लूटकांड में शामिल बदमाश बेचन पासवान और मुन्ना कुमार को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 3 लाख 40 हजार रुपए, लूटकांड में इस्तेमाल की गई मोबाइल और बाइक भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।