पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में अहले सुबह विदेशी शराब से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हाथ का इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ़ स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए बल्कि स्कार्पियो की ड्राइविंग सीट पर बैठे तस्कर की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक तस्कर ने भी शराब पी रखी थी, जिस वजह से हादसा हुआ। स्कार्पियो में करीब 106 लीटर विदेशी शराब रखी थी। हादसे के बाद शराब की बोतलें सड़क पर जा बिखड़ी। पुलिस को घटना की सूचना देने के बजाए लोगों में शराब की बोतलें लूटने की होड़ मच गई। समूचे घटनाक्रम से जुड़ा लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमेें ग्रामीण शराब की बोतलें लूटते देखे जा सकते हैं।
घटना के.नगर थाना क्षेत्र के परोरा से लगे विद्या विहार स्कूल के समीप SH-65 पूर्णिया-धमदाहा मुख्य मार्ग की है। घटना तड़के सुबह करीब 4 से 5 बजे की है। वहीं मृतक सहरसा जिले का रहने वाला था। जिसकी पहचान सहरसा के नरियार राय टोला वार्ड 12 निवासी सूरज कुमार पोद्दार के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए के.नगर थाना के एएसआई सन्नी कुमार
ने जानकारी देते हुए बताया कि तड़के सुबह विद्या विहार स्कूल के समीप SH-65 पूर्णिया-धमदाहा मुख्य मार्ग पर एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराई। स्कार्पियो पूर्णिया की ओर से धमदाहा की ओर जा रही थी। इस स्कार्पियो में विदेशी शराब की खेप रखी गई थी। जिससे पुलिस ने 106 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद की है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन सं०- BR11PB 0485 है, जब्त कर लिया है।
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने शराब पी रखी थी। जिस वजह से शख्स ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए बल्कि स्कार्पियो की ड्राइविंग सीट पर बैठे तस्कर की मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो में रखी गई शराब की बोतलें सड़क पर बिखड़ गई। जिसे लूटने आसपास के ग्रामीणों में होड़ सी मच गई। समूचे घटनाक्रम से जुड़ा एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोगों को शराब की बोतलें लूटते देखा जा सकता है।
घटना की जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिए है। वहीं स्कार्पियो के अंदर से हाईवयड वियर 500ml 44 केएन, कोशमोश 50- 750ml 37 बोतल एवं 375ml 77 बोतल, 180ml 153 बोतल कुल - 106 लीटर शराब बरामद किया है।