लोकसभा चुनाव व होली पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में निकला गया फ्लैग मार्च।



कोढ़ा/शंभु कुमार 


आगामी लोकसभा चुनाव व होली व ईद पर्व को लेकर आदर्श कोढा थाना की पुलिस की टीम ने थाना अध्यक्ष आलोक राय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला । वही यह फ्लैग मार्च कोढा नगर पंचायत के अलावा विभिन्न ग्राम पंचायत के वार्डों का पुलिस की टीम ने भ्रमण कर शांतिपूर्ण माहौल में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 ,ईद,व होली पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा को लेकर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है कोई भी व्यक्ति मोबाइल में किसी भी तरह का अपवाह नहीं फैलाएं।


किसी भी तरह का कोई विवाद होने पर पुलिस को घटना की जानकारी दें कोई भी व्यक्ति मोबाइल में किसी भी तरह का अफवाह फैलाने से बचे । आगामी लोकसभा चुनाव  का होना तय है जिसकी तय तिथि की घोषणा भी हो चुकी है चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता के सभी नियमों का पालन करना अति आवश्यक है उलंघन करने पर कोई भी व्यक्ति अगर दोषी पाये जाते हैं तो विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से होली ईद एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

थाना अध्यक्ष आलोक राय ने कहा कि आपसी सौहार्द्र और शांति मय माहौल में  होली ईद जैसे पर्व को मानना है ।वही मौके पर एसआई राम बहादुर शर्मा ,रॉकी कुमार,मनु कुमार ओझा, आरती कुमारी के साथ कोढा थाना के कई पुलिसकर्मी व चौकीदार फ्लैग मार्च में शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post