कोढ़ा/शंभु कुमार
रंगो का त्यौहार होली व लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोढ़ा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। और विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष आलोक राय को एक बड़ी कामयाबी भी मिली। शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के श्रीकॉल बस्ती ग्राम से 180 लीटर देसी शराब, दो सिलेंडर एवं गैस चूल्हा, 12 पैकेट नोसादर गोली पुलिस ने बरामद किया हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे।
थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के श्रीकोल बस्ती में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान मुन्नी देवी के घर पर पुलिस एवं सशस्त्र बल के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 180 लीटर देसी शराब, दो सिलेंडर एवं गैस चूल्हा, 12 पैकेट नोसादर टैबलेट बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे। सूत्रों पर अगर यकीन करें तो होली का त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों के द्वारा खपत को देखते हुए स्टॉक करने में लगा है।
जबकि कोढ़ा पुलिस सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली और चुनाव संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पुलिस लगातार छापेमारी अभियान, वाहन चेकिंग अभियान चला कर शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए तैयार है। जिससे विदेशी व देशी शराब माफियाओं में दहशत का माहौल कायम हो गया है।