बहन गिड़गिड़ाते रही मेरे भाई को बचा लो, मगर किसी ने मदद नहीं की

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में बहन से हुई छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने भाई की जमकर पिटाई कर दी है। वही भाई को पिटाई से बचाने के लिए छात्रा लोगो के पास गिड़गिड़ाती रही मगर किसी ने मदद नहीं की और तमाशा देखते रहे। पूरी घटना पूर्णिया यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर घटी है। घायल छात्र की पहचान कटिहार जिले के सादलपुर कलह निवासी मनोज कुमार रजक के बेटे ऋतिक राज के रूप में हुई है। जो पूर्णिया के


रेणु नगर के गली नंबर 3 में किराए के मकान में रहता है।जानकारी देते हुए छात्रा के भाई ऋतिक राज ने बताया कि छात्रा रंगभूमि मैदान स्थित फिजिक्स की कोचिंग से क्लास कर उसकी बहन घर लौट रही थी कि तभी ड्यूक बाइक पर सवार तीन मनचलों ने उनकी बहन से छेडछाड़ शुरू कर दी। मनचलों के इस हरकत से परेशान बहन ने


रोते हुए भाई को कॉल किया और और भाई को अपने साथ हुई छेड़खानी की बात बताई। मौके पर पहुंचे भाई को देखकर मनचलों ने अपने अन्य साथियों को कॉल कर बुला लिया। भाई ने जब मनचलों के इस हरकत का विरोध किया तो छेड़खानी करने वाले मनचलों ने 8-10 साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। वहीं समूचे घटनाक्रम का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में मनचलों को छात्रा के भाई को बेल्ट और घुसों से बड़ी ही बेरहमी से पीटते देखा जा सकता है। वहीं मनचलों की पिटाई में घायल युवक को घटनाक्रम के फौरन बाद इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इलाज के बाद घायल युवक को के.हाट थाने में आवेदन देने को कहा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही के.हाट थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनचलों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post