आदर्श आचार संहिता लगने के बाद हटाए गए राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर



किशनगंज /प्रतिनिधि

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है ।जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा जिले के अलग अलग स्थानों पर राजनैतिक दलों के द्वारा लगाए गए पोस्टर बैनर को युद्ध स्तर पर हटाया जा रहा है। गौरतलब हो की जिले में दूसरे चरण यथा 26 अप्रैल को चुनाव होगा और मतगणना चार जून को होगी।


निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन हो उसके लिए वरीय अधिकारियों की देख रेख में होर्डिंग हटाने का कार्य किया जा रहा है ।शहर के पश्चिम पल्ली सहित अन्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कर्मी पोस्टर बैनर को हटाते दिखे ।

अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी स्थानों से होर्डिंग हटाया जा रहा है उन्होंने कहा की पूरी सतर्कता बरती जा रही है की कही भी किसी योजना से संबंधित होर्डिंग नही छूटे।

Post a Comment

Previous Post Next Post