पूर्णिया में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या



पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ में घर घर पानी देने वाले के चक्कर मे एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। प्रेमी संग मिलकर बार बार रास्ते का रोड़ा बन रहे पति की पहले गला दबाकर हत्या की फिर  दुर्घटना का रुप देने के लिए सीढ़ी से गिराकर पूरी प्लानिंग की।घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता टोला की है। मृतक की पहचान प्रदीप मेहता के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी की करतूत को पकड़ने के लिए घर मे सीसीटीवी कैमरा लगवाया था,


जो पत्नी को नागवार गुजरा। जिसके बाद पत्नी ने पूरी प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया। पहले पत्नी ने पुलिस को पूरा बरगलाने का काम किया, वही जब घर मे काम करने वाली नौकरानी से पुलिस ने पूछताछ की तो पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया। मृतक के मामा सचिदानंद मेहता ने बताया कि उसके भांजे ने पूर्व में ही हत्या की साजिश की बात बताई थी, लेकिन सभी लोगो ने पति पत्नी के बीच के विवाद को हल्के में लिया था। इससे पूर्व भी यूपी में नौकरी के दौरान महिला का दूसरे मर्द से संबंध था इसलिए नौकरी छोड़ पूर्णियाँ रहने लगा।

मगर यहाँ भी घर घर पानी देने वाले एक युवक नीतीश निराला के साथ उसका सबंध हो गया। जिसके बाद सभी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। वही मामले को लेकर मधुबनी थानाप्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि घर की नौकरानी इस घटना की चश्मदीद गवाह है। मृतक की पत्नी सितम सिंह से पूरी पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post